एसपी सुधीर कुमार ने सिपाही को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई कादिया. निर्देश
आजमगढ़. तमाम प्रयासों के बावजूद पुलिसवालों में सुधार नहीं हो पा रहा है. इससे जहां एक तरफ व्यवस्था प्रभावित हो रही है, वहीं दूसरी तरफ खाकी वर्दी भी दागदार हो रही है. ऐसा ही एक नजारा बुधवार की रात पुलिस लाइन गेट परदेखने को मिला. यहां नशे में धुत सिपाही (Policeman) ने जमकर उत्पात मचाया और राहगीरों के साथ अभद्रता की. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने उसे निलंबित (suspended) कर दिया.
इस बारे में एसपी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक, हमें खबर मिली कि एक सिपाही बुधवार की देर रात नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा है. जानकारी देने वाले ने यह भी बताया कि वह नशे में धुत होकर राहगीरों से बदतमीजी भी कर रहा है. इस सूचना के बाद प्रतिसार निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और उसने दफ्तर को रिपोर्ट दी. पुलिस के मुताबिक, इसी रिपोर्ट पर एसपी सुधीर कुमार ने सिपाही को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया.