Friday, November 22, 2024
अपराध

करोड़ों की भूमी, कौडियो के भाव?

Top Banner

जौनपुर, आज जनपद जौनपुर मे भू माफियाओ की बाढ़ सी आ गयी है जिधर देखो वही अपने आप को भू माफिया साबित करने पर लगा है। आखिर यह भू माफिया होता क्या है? भू माफिया भू यानी जमीन की बढ़ रही मनमानी किमत के चलते किसी भी जमीन को साम ,दाम ,दण्ड, भेद लगाकर अपने कब्जे मे करने वाले माफियाओ को भू माफिया कहा गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार थाना खेतासराय क्षेत्र मानी कलां में सुल्तान अहमद व उनका परिवार किन्ही कारणो से अपनी अमूल्य किमत कि जमीन को बतौर मोवाइदा करके कुछ लोगो से पैसा लेने की बात प्रकाश मे आयी है मिली जानकारी के अनुसार सुल्तान अहमद व परिवार के लोगो द्वारा इस शर्त पर पैसा लिया गया ळै कि अगर शर्त के अनुसार पैसे के देनदार का पूरा पैसा उसे वापस कर दिया जाएगा तो वह सुल्तान अहमद की जमीन उसको वापस कर देगे। मगर अब मोवाइदा कराने वाले लोग सुल्तान परिवार पर दबाव बनाकर जमीन की रजिस्टी कराने की फिराक मे है जिसके लिए सुल्तान अहमद ने उच्च तथा सवोच्च अधिकारियो को सूचना देकर फरियाद किया है तथा आपनी जमीन को बचाने की गुहार लगाई है। सुल्तान अहमद ने बताया कि अगर पुलिस प्रशासन हमारी कही बात पर ध्यान नही देगी तो हमारे परिवार को किसी अपृय घटना का शिकार बनना पड़ सकता है।