Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

कुछ खास खबर

Top Banner

 

➡लखनऊ- शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद का बयान, इमाम खुमैनी के नाम पर किताब में गलत वर्णन पर बोले,इमाम खुमैनी ने इंसानियत के लिए काम किया है-जवाद , किताब में सद्दाम, नितिन याहू बाइडेन का नाम नहीं-जवाद, अमेरिका की साजिश के तहत काम किया गया है-जावद, निंदा करते हैं,इसको हटाया जाए वरना प्रदर्शन करेंगे-जावद

➡लखनऊ- लड्डू खाकर बच्चों के बीमार होने का मामला,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने किया निरीक्षण ,नखास स्थित हाजी साहब की दुकान का किया टीम ने निरीक्षण ,बेसन और खोये का नमूना जांच के लिए लिया गया ,दुकान से नमूने इकट्ठा करके जांच के लिए भेजे गए,जांच आने के बाद हाजी मिष्ठान पर होगी कार्रवाई ,नखास स्थित है हाजी साहब की है मिठाई की दुकान , पहले भी लड्डू खाकर कई लोग पड़ चुके हैं बीमार

➡लखनऊ- लखनऊ में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग सेंटर, केकेसी डिग्री कॉलेज में हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर बना, मास्टर ट्रेनर्स देंगे मतदान कार्मिकों को ट्रेनिंग, केकेसी के 40 कमरों में लगाए गए स्मार्ट बोर्ड, 29 अप्रैल से शुरू होगी मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग, डीएम ने ट्रेनिंग सेंटर पहुंच कर मास्टर ट्रेनर्स को दिया प्रशिक्षण.

➡प्रयागराज – मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर हमले के मामले में सुनवाई, विवेचक नारायण का एमपी एमएलए कोर्ट में दर्ज़ हुआ बयान, समय के अभाव के चलते अभी पूरा बयान नहीं हो पाया दर्ज, 2 मई को दुबारा कोर्ट ने विवेचक को बयान के लिए बुलाया, 2010 में नंद गोपाल नंदी पर रिमोट बम से हुआ था हमला, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी हमले में गंभीर घायल हुए थे, नंदी के गनर राकेश, पत्रकार विजय की हमले में गई थी जान, मुट्ठीगंज के बहादुरगंज में शिव मंदिर के पास हुआ था हमला, माफिया विजय मिश्रा, दिलीप मिश्रा पर जानलेवा हमले का आरोप.

➡मैनपुरी- सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का बयान ,भाजपा झूठ, भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी पार्टी है- डिंपल ,बीजेपी ने 10 सालों में कोई काम नहीं किया- डिंपल ,बीजेपी जुबानी जंग से लोगों को उकसा रही है- डिंपल ,लोग अब जानकार और जागरूक हो गए- डिंपल ,सब लोग सपा को वोट करने जा रहे- डिंपल यादव, मैनपुरी से सभी का साथ, समर्थन मिल रहा- डिंपल

➡रायबरेली- लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा,तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा ,बाइक सवार दंपति समेत 2 मासूम बच्चों को रौंदा ,बस की टक्कर से ललित की हुई दर्दनाक मौत ,बाइक सवार मासूम बेटी सहित दंपति गंभीर घायल,सभी घायलों को इलाज की अस्पताल में कराया भर्ती ,टक्कर मारने के बाद बस चालक बस लेकर फरार , भदोखर क्षेत्र के अंतर्गत कुचरिया के पास की घटना

➡उन्नाव- भारत समाचार की खबर का दमदार असर,CHC में मोबाइल की लाइट से इलाज करने का मामला ,खबर चलने के बाद अपर निदेशक ने लिया संज्ञान ,अपर निदेशक जीपी गुप्ता ने किया सीएचसी का निरीक्षण, जीपी गुप्ता ने जनरेटर न चलाने पर जताई नाराज़गी, पुरवा सीएचसी का मामला

➡जौनपुर – श्री कला सिंह रेड्डी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक हो गईं,मेरे पति को जमानत तो मिल गई- श्रीकला सिंह रेड्डी ,सजा बरकरार रहने से वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे- श्रीकला ,मेरे पति की हत्या का प्रयास कर सकते हैं- श्रीकला , किसी फर्जी केस में फंसाने की साज़िश कर सकते हैं- श्रीकला, मेरे सिंदूर, मंगलसूत्र की रक्षा की जाए- श्रीकला सिंह रेड्डी, ये लड़ाई जौनपुर के सम्मान की रक्षा के लिए है- श्रीकला

➡कानपुर देहात- कानपुर देहात के रोड शो में बोले अखिलेश यादव,इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी का बैंड बज गया-अखिलेश ,100 करोड़, 500 करोड़, हजार करोड़ चंदा वसूला-अखिलेश , बीजेपी वालों से पूछो तो इनको बेहोशी छा जाती है-अखिलेश

➡बहराइच – बहराइच में चलती सवारी कार बनी आग का गोला,चालक से चलती कार से कूदकर बचाई जान,मौके पर दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू,देखते ही देखते सफारी कार जलकर हुई राख , नानपारा भवानियापुर रामगढ़ी के पास हादसा.

➡गाज़ियाबाद-BSF रिटायर्ड अफसर ने छात्र को गोली मारकर की हत्या,बीटेक के छात्र की गोली मारकर की हत्या,रिटायर्ड अफसर ने लाइसेंसी पिस्टल से मारी कई गोलियां ,हत्या के बाद 112 को कॉल कर किया सरेंडर ,एबीएस कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र है विपुल,बीएसएफ अफसर की बेटी से छात्र का है प्रेम संबंध ,किसी बात को लेकर छात्र का हुआ था लड़की से विवाद, क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना के सिम्फनी सोसाइटी की घटना

➡सीतापुर -NH-24 से गुजरा सांसद धनंजय सिंह का काफिला ,जौनपुर से बरेली जेल भेजे जा रहे हैं धनंजय सिंह ,सैकड़ों वाहन धनंजय की एंबुलेंस के पीछे-पीछे दौड़ते दिखे ,बाईपास पर मुस्तैद रही पुलिस, कई पॉइंट बनाए , महोली नगर कोतवाली के बाईपास का मामला.

➡कानपुर – भीषड़ सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, ओवरटेकिंग के चक्कर में हुआ भीषण सड़क हादसा, हादसे में 2 पुरुष, एक महिला की मौत, 2 घायल, पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती ,डाक्टर ने घायलों को कानपुर के लिया किया रेफर, बिधनू क्षेत्र के माधव बाग बजार के सामने का मामला.

➡सोनभद्र – पिकअप वाहन से ऑक्सीजन सिलेंडर उतारते समय हादसा , दो ऑक्सीजन सिलेंडर आपस में टकराने से विस्फोट,सिलेंडर उतार रहा युवक गंभीर रूप से हुआ घायल ,सीआईएसएफ जवानों ने युवक को पहुंचाया अस्पताल ,बीजपुर क्षेत्र के तीन नंबर वाच टावर के पास की घटना

➡कन्नौज – पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, पत्नी को किया गिरफ्तार , पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश, पत्नी के प्रेमी ने साथी के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश, हत्या की वारदात को अंजाम देकर शव को सड़क किनारे फेंक था, मृतक के मां ने जताई थी हत्या की आशंका, दर्ज कराया था केस, गुरसहायगंज कोतवाली इलाके की घटना.

➡फतेहपुर – नाबालिग किशोरी का पुलिस नही लगा सकी सुराग, चांदपुर थाने में एक महीने पूर्व दर्ज हुई थी गुमशुदगी, किशोरी के परिजन थाने और चौकी के काट रहे चक्कर, किशोरी के साथ अनहोनी की आशंका से घबराए परिजन, चांदपुर थाना क्षेत्र के गोहरारी गांव का मामला.

➡मेरठ – किसान यूनियन के पदाधिकारी का थाने में धरना प्रदर्शन, थाना परिसर में दरी बिछा धरने पर बैठे किसान नेता, गोली कांड में कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में धरना, जिला अध्यक्ष के कार्यालय पर हुई थी फायरिंग, थाना पुलिस ने अभी तक नहीं पकड़े आरोपी, कंकरखेड़ा थाने में धरने पर बैठे किसान यूनियन के अधिकारी.

➡उन्नाव- रेप के आरोपी ने जेल में की आत्महत्या, रेप के मुकदमे में जेल में बंद आरोपी ने लगाई फांसी, बैरक के पंखे से गमछे में लटककर की आत्महत्या, जेल में आत्महत्या से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, जेल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रेप के आरोप में 13 अप्रैल से जेल में बंद था आरोपी, मृतक दही थाना क्षेत्र के गजौली का रहने वाला था, उन्नाव जिला कारागार का मामला.

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर किया पोस्ट ,नैनीताल क्षेत्र के जंगलों में लगी आग पर किया पोस्ट ,धामी ने वनाग्नि से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया,जंगलों में आग लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी-धामी , वनाग्नि पर नियंत्रण पाने के लिए कार्य कर रहे हैं-धामी

➡हल्द्वानी- सीएम धामी ने वनाग्नि को लेकर की बैठक, हल्द्वानी के एफटीआई सभागार में बैठक की, वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, पेयजल की किल्लत को लेकर भी दिये निर्देश, जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए, बैठक में कुमाऊं कमिश्नर,डीएम रहे मौजूद, जल्द जंगलों में आग को काबू किया जाए-सीएम, अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करें-सीएम, आग बुझाने के लिए वायुसेना की मदद ली जा रही-धामी.

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कांग्रेस के घोषणापत्र में विदेशी ताकतों का हाथ- अनुराग, ‘कांग्रेस के हाथ के साथ-साथ विदेशी ताकतों का भी हाथ’ ,आपके बच्चों की संपत्ति मुसलमानों को देना चाहते हैं-अनुराग , देश को परमाणु हथियार से खत्म करना चाहते हैं-अनुराग, देश को जातिवाद और क्षेत्रवाद में बांटना चाहते हैं-अनुराग,टुकड़े-टुकड़े’ गैंग ने कांग्रेस को पूरी तरह से घेर लिया है-अनुराग ,कांग्रेस की विचारधारा को हाईजैक कर लिया है-अनुराग, हमने मुसलमानों को समान रूप से सभी अधिकार दिए-अनुराग

➡दिल्ली-भाजपा ने पूनम महाजन का टिकट काटा,नामी वकील उज्ज्वल निकम को दिया टिकट,मुंबई उत्तर मध्य से उज्ज्वल निकम को टिकट