Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

खास खबर

Top Banner

 

*यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली आठ साल की अभिजीता गुप्ता बनी विश्व की सबसे कम उम्र में लिखने वाली पहली लेखिका,*

*सुप्रसिद्ध कवि मैथिलीशरण गुप्ता की पोती अभिजीता गुप्ता ने ‘हैप्पीनेस आल अराउंड’ नामक किताब सिर्फ 3 महीने की अवधि में की पूरी* …….

*महज आठ साल की छोटी सी बच्ची अभिजीता गुप्ता ने बता दिया कि मेहनत और लगन से कुछ भी किया जा सकता है हासिल ……उम्र देख कर नही आती है कामयाबी* …..*जिसके पास भगवान का साथ और अनुभव हो वो दुनिया को अपने आगे झुका सकता है* ……

*अभिजीता गुप्ता को अब तक एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से किया जा चुका है सम्मानित* …..
*बच्चों के बीच काफी पसंद की जा रही हैं अभिजीता गुप्ता की किताबें* ……

*अभिजीता ने अब तक कुल तीन किताबें लिखी हैं …..अभिजीता के लेखन के प्रति इस गहरे प्रेम को देखते हुए, उन्हें ‘ग्रैंडमास्टर ऑफ राइटिंग’ के खिताब से नवाजा गया है* ……

*छोटी सी उम्र में ही अभिजीता को देश के 40 यूथ आइकन की सूची में किया गया …. शामिल*……*लेखन के अलावा, अभिजीता को पेंटिंग और स्केच बनाना भी पसंद है …..उनके माता-पिता के प्रोत्साहन और उनके खुद के दृढ़ संकल्प ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है* ……

*अभिजीता के शब्दों में, “लेखन के जरिये मैं पूरी दुनिया से संवाद कर सकती हूँ,” और यही उनका सबसे बड़ा जुनून है*……