Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

गये थे बारात में घर मे टाला तोड़कर हो गयी चोरी

Top Banner

*जौनपुर।* बरसठी थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर पेटी में रखा चांदी के आभूषण और पीतल के बर्तन उठा ले गये। परिवार के सभी सदस्य बगल आई बारात में शामिल होने गये थे। चोरों ने एक रिश्तेदार की बाइक भी चुरा लिये। सुबह मौके पर पुलिस पहुचकर छानबीन में जुटी है।
गांव के हरी हरिजन ने बताया कि बगल में नन्हे के यहां लड़की की शादी थी हम लोग स्वजनों के साथ रात में वही गये थे और आधी रात के बाद जब वापस आये तो घर का दरवाजा टूटा था। गृह स्वामी के अनुसार पेटी में रखा चांदी की चैन लक्षा तोड़ा करधन के साथ पीतल का हंडा परात थार खोरा आदि सामान उठा ले गये, चोरी गये सामान की कीमत एक लाख बताया गया। वही विवाह में आये भदोही सुरियावां थाना के कुसौंडा निवासी रिस्तेदार रिंकू की हीरो बाइक यूपी66 वाई 9642 भी चोरी हो गई। सूचना के बाद पहुची पुलिस छानबीन में जुटी है।