Thursday, February 27, 2025
जौनपुर

गरीब और असहाय को बांटा गया कम्बल

Top Banner

मानी कलां/जौनपुर

शोधी ब्लॉक शाहगंज क्षेत्र मानी कलां गांव में बी डी एस ऐंड बी बी एस ग्रुप की तरफ से कई गांव के गरीब और असहाय लोगों को कम्बल बांटा गया है। जिससे सभी महिलाओं के चेहरे पर खुशियां आ गई सभी लोगों ने समाज सेवी सुल्तान अहमद को दुआ दिए और कम्पनी को आगे बढ़ने व तरक्की के लिए दुआ किए। यह कम्पनी आपकी है आपके परिवार की है आपके गांव की है आपके शहर की है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से हर साल गरीब बेसहारा महिलाओं को कम्बल या कपड़ा बांटा जाता है। और इस प्लेटफार्म के द्वारा बेरोजगार लोगों को रोज़गार भी दिया जाता है। कम्बल वितरण के मौके पर नरगिश जहां, सितारुणनिशा, शिफा खातून, बुनना खातून, अयमन खातून, तहशीन बानो, शबाना खातून, जेबुन्निसा नाजिया खातून, नूरसबा, जेबुन्निसा, सबीना खातून, महजबीन बानो, सीमा खातून, परवीन बेगम, आयशा खातून चन्दा बानो, अफसाना खातून आदि लोगों को कम्बल दिया गया। लोगों के मुहल्ले में खुशियां दौड़ गई। सभी लोगों ने कहा कि बहुत अच्छी कम्पनी है आज तक किसी कम्पनी के द्वारा हम लोगों को कुछ नही मिला। कम्पनी का मालिक खुश होकर बोला कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से घर बैठे लड़कियां और महिलाएं हजारों रुपए महीने का कमा चुकी हैं और अब तक कमा रही हैं और कई लोगों को रोज़गार भी मिला है।

19:41