Monday, December 23, 2024
हीरा का पन्ना

ग़ज़ल

Top Banner

हीरालाल यादव हीरा

ख़्वाब होते रहे धुआँ अक्सर
हाथ आईं उदासियाँ अक्सर

दिल के जज़्बात घुट गये दिल में
कर न पाये उन्हें बयाँ अक्सर

तोड़ देती हैं हौसले दिल के
वक़्त की बेवफ़ाइयाँ अक्सर

गुम है इंसानियत नहीं मिलती
ढूँढता हूँ यहाँ-वहाँ अक्सर

हाथ ख़ुशियाँ छुड़ाते फिरती हैं
ग़म ही रहते हैं मेह्रबाँ अक्सर

दिल की बातें बयान करने में
लड़खड़ा जाती है ज़ुबाँ अक्सर

ख़ुद का कर लेता है बुरा हीरा
आदमी हो के बदगुमाँ अक्सर