Thursday, November 21, 2024
हीरा का पन्ना

ग़ज़ल

Top Banner

हीरालाल यादव हीरा

ज़र्रे ज़र्रे में नज़र आता है जल्वा तेरा
आदमी को है फ़क़त जग में सहारा तेरा

एक तिनका भी नहीं हिलता तेरी मर्ज़ी बिन
आदमी करने को करता रहे मेरा-तेरा

ये ज़मीं, चाँद-सितारे हैं तेरी मुट्ठी में
किसमें कूवत है मिटा पाये जो लिक्खा तेरा

पूरी करता है मुरादें तू बिना माँगे ही
है मदद करने का आला ही तरीका तेरा

राह जीवन की वो दुश्वार करेगा ख़ुद ही
जो न समझेगा ज़माने में इशारा तेरा

इब्तिदा तू ही, मेरी इंतेहा भी है तू ही
अब सिवा तेरे कहाँ जाए भी बंदा तेरा

तूने जिस तर्ह से संसार रचा है दाता
देख हैरान है इंसान करिश्मा तेरा

आख़िरी साँस तलक तेरी इबादत में रहूँ
नाम होठों पे मेरे सिर्फ़ हो दाता तेरा

कुछ न कुछ तेरी इबादत में कमी हीरा है
ख़्वाब दुनिया में जो हर इक है अधूरा तेरा