Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेश

गुजरात में 71 दिनों में जारी किए गए एक लाख तेईस हजार मृत्यु प्रमाण पत्र , सरकारी आंकड़ों में करोना से केवल चार हजार हुई मौतें

Top Banner

गुजराती अखबार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल 1 मार्च से लेकर 10 मई के बीच गुजरात राज्य में करीब 123000 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए जो पिछले साल से करीब 65085 सर्टिफिकेट ज्यादा है देशभर में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं करवाना के बढ़ते संक्रमण के बीच गुजरात से डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1 मार्च से लेकर 10 मई 2021 के बीच करीब 71 दिनों में 123000 जितु प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं जबकि सरकारी आंकड़ों में पिछले 71 दिनों में करुणा से केवल 4000 मौतें ही दिखाई गई है
एक गुजराती अखबार दिव्य भास्कर में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस साल 1 मार्च से लेकर 10 मई 10 मई 2021 के बीच राज्य में करीब 123000 रितु प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं जो पिछले साल से करीब 65000 पचासी प्रमाण पत्र ज्यादा पिछले साल इतने दिनों के अंदर करीब 58003 प्रमाण पत्र जारी किए गए थे वहीं सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 1 मार्च 2021 से लेकर 10 मई 2021 के बीच सिर्फ 4218 लोगों की मौत कोरोना महामारी की वजह से हुई है