गोरखपुर थाने दार सहित12 पर मुकदमा दर्ज
छेड़खानी के आरोपी की पुलिस हिरासत में हुई मौत
गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र में बुधवार की रात छेड़खानी के आरोपी की पुलिस हिरासत में तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन उसे सीएचसी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने शव नहीं उठने दिया। नाराज लोग देर रात एक बजे शव गोला चौराहे पर ले आए और एसओ पर कार्रवाई की मांग करते हुए गोला- कौड़ीराम- बड़हलगंज मार्ग जाम कर दिया। परिवारीजनों ने पुलिस पर इलाज में लापरवाही और बदसलूकी का आरोप लगाया है।
मालूम हो कि गोला क्षेत्र के बाढ़ा बुजुर्ग निवासी विनय पांडेय उर्फ दीपक (42) पर गांव की ही एक नाबालिग लड़की ने छेड़खानी का आरोप लगाया था। बुधवार शाम डॉयल 112 पुलिस और गोला थानेदार अवधेश मिश्रा आरोपी के घर पहुंचे। उस समय दीपक चौराहे पर अपने लिए ब्लड प्रेशर की दवा लेने गया था। करीब साढ़े 7 बजे उसके लौटते ही पुलिस उसे जीप में बैठाकर थाने ले जाने लगी। केशवापार चौराहे के पास दीपक को उल्टी होने लगी। पुलिस दवा दिलाने के बजाय उसे थाने लेकर चली गई और वहीं बैठा दिया। उसकी हालत बिगड़ती चली गई। हालत अधिक बिगड़ने पर एसओ ने उसे गोला सीएचसी भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दीपक की मौत की सूचना गांव पहुंची तो बड़ी संख्या में लोगों ने गोला सीएचसी पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर एसपी सिटी केके विश्नोई सीएचसी पहुंच गये।
एसओ गोला अवधेश मिश्रा सहित दर्जन भर पर मुकदमा दर्ज
गोला चंद चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित परिजनों को एसपी सिटी ने रात करीब डेढ़ बजे तक समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। वे दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए थे। करीब 6 घंटे के प्रदर्शन के बाद रात करीब ढाई बजे दीपक के भाई चंद्र प्रकाश की तहरीर पर सीओ गोला रत्नेश्वर सिंह के निर्देश पर एसओ गोला अवधेश मिश्रा, चौकी प्रभारी चीनी मिल, तत्कालिक ड्यूटी पर मौजूद समस्त स्टाफ सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया। इसके बाद परिजन चौराहे से शव हटाने के लिए तैयार हुए। इसके बाद शव को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान एसडीएम बांसगांव, एसडीएम गोला समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर जमी रही।