चोरी के मुकदमें में वांछित अभियुक्त कोथाना रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Top Banner
जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्दशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण सम्बन्धी अभियान के अनुपालन में थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 66/20 धारा 379/511/411भादविसे सम्बन्धितअभियुक्त मुसम्मी चन्दू पुत्र लालता ग्राम बनीडीह थाना रामपुर जौनपुर को किया गिरफ्तार ।बालेन्द्र यादव थानाध्यक्ष थाना रामपुर, जौनपुर उ0नि0 श्री रामभवन यादव ,उ0नि0 श्री अरुण कुमार मिश्र ,का0 वकील चौहान, का0 अश्वनी यादवथाना रामपुर, जौनपुर कि टीम ने गिरफ्तार किया