Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़

छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

Top Banner

 

प्रतापगढ़। आचार्य सदाशिव शिक्षा संस्थान खरहर के छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली कालेज परिसर से निकलकर कर पृथ्वीगंज बाजार होते हुए वापस कालेज पहुँची। इसके पूर्व मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता की ज़िला ब्रांड एंबेसडर डॉ. शिवानी मातनहेलिया ने बताया जो भी व्यक्ति देश से प्रेम करता है उसकी जिम्मेदारी है कि वह मतदान करे। 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं से मतदान करने की अपील की। मतदान के लिए नोटा बटन के उपयोग के बारे में उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में उम्मीदवार आपके पसन्द के नही है। वहाँ पर नोटा बटन का उपयोग किया जा सकता है।जरूरी ये है कि मतदान शत प्रतिशत हो। छात्र छात्राओं, शिक्षको ने मतदान करने का संकल्प लिया। उसके बाद हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर प्रबन्धक डॉ. श्यामशंकर, प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय प्रसाद,गायत्री तिवारी, शेष उपाध्याय, देवी उपाध्याय, राधा तिवारी, प्रीति तिवारी, राघवेंद्र पांडेय, संदीप उपाध्याय, अश्विनी पाल, जगन्नाथ शर्मा,विजय पांडेय,नीरज अग्रहरि मौजूद रहे।