जनता का सेवा करना है मेरा परम कर्तव्य – सचिन सिंह”शोलू”
प्रतापगढ़
समाजसेवा के जरिये समाज के दिलों मे अपनी अलग जगह बनाने वाले सचिन सिंह ने ठण्ड आते ही समाज के लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए कम्बल और स्वेटर वितरण करने का काम शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने ने बताया कि वह हर वर्ष ठण्ड के दौरान समाज में घर-घर जाकर लोगों को कम्बल वितरित करते हैं। बताया कि कम्बल व स्वेटर वितरण का कार्य उनके द्वारा लगातार दो महीनों तक जारी रहेगा। उनकी टीम द्वारा बताया गया कि जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर चिन्हित करने का कार्य भी किया जा रहा है। जिससे लोगों की सेवा की जा सके उन्होनें कहा कि इस बार ज्यादा ठण्ड पड़ी तो कम्बल व स्वेटर वितरण के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था भी की जायेगी। बताते चले कि सचिन सिंह युवा नेता भी है जो समाजसेवा के जरिये तमाम ऐसे नेक काम करते आ रहे हैं जिसके चलते वह समाज के दिल मे अपनी अलग जगह बना ली है। शोलू ने बताया कि समाज की मदद करके उन्हें बहुत सकून मिलता है। साथ ही उन्होनें समाज के सक्षम लोगों से आहवान किया कि जरूरतमंद की मदद करने के लिए आगे आकर अपने कदम बढ़ाये। जिससे समाज के लोगों को कुछ राहत मिल सके और उनके चेहरे पर भी मुस्कुराहट दिखाई दे।