Thursday, November 21, 2024
जौनपुर

जमीन विवाद मे हुई खुनी सर्षक के बाद मिला सरकारी जमीन

Top Banner

चंदवक जौनपुर।।

जहाँ सरकारी भूमि आराजी संख्या 36 पर कब्जा को लेकर हुई दो पक्षों में हुई मारपीट को तहसील प्रशासन ने गंभीरता से लिया है
विदित होकर उक्त सरकारी जमीन नवीन प्रति पर रामचंद्र रोहित शुभम और राहुल द्वारा किए जा रहे हैं अवैध कब्जे का विरोध करने पर गत दिवस उपरोक्त लोग ने लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से प्रहार करके
मोहन राम नंदलाल सुदामा देवी व माया को गंभीर रूप से घायल कर दिया था
उक्त घटना का वीडियो वायरल होते ही तहसील प्रशासन के कान खड़े हो गए जिसके चलते तहसील प्रशासन ने काफी गंभीरता से लेते हुए ।
उप जिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ने नायब तहसीलदार हुसैन अहमद के नेतृत्व में राजस्व की टीम गठित करके गुरुवार को गांव बऱडीहा भेजा ।नायब तहसीलदार हुसैन अहमद कानून को तिलकधारी लेखपाल रोहित दुर्गेश विनय कुमार एवं नवनीत कुमार लेखपाल के साथ बरडीहा गांव में मौके पर पहुंच कर सरकारी भूमि पर सरकारी जमीन होने का एक बोर्ड लगवा दिया।
साथ अवैध कब्जा धारी को रामचंद्र आदि के खिलाफ कब्जा बेदखली का मुकदमा भी कायम कर दिया गया ।
वहीं चन्दवक पुलिस ने निरोध आत्मक कार्रवाई के तहत धारा 107 116 की कार्यवाही भी कर दिया
जो चर्चा का विषय बना हुआ है की शायद राजस्व प्रशासन झगड़ा फसाद होने तक का इंतजार करता है ।