Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

जिला अस्पताल में घमासान

Top Banner

 

*अयोध्या,*
*जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर प्रशांत कुमार पर गंभीर आरोप,*

*जिला अस्पताल की महिला काउंसलर ने डॉक्टर प्रशांत द्विवेदी पर लगाया अभद्रता का आरोप,*
कुर्सी पर मारा ठोकर, जमीन पर गिरी महिला काउंसलर, डॉक्टर प्रशांत के कमरा नंबर 16 में पहुंचने पर महिला काउंसलर शिखा राय अपनी कुर्सी से नहीं हुई खड़ी, अपमानित महसूस करते हुए डॉक्टर प्रशांत ने महिला काउंसलरशिप से की बदतमीजी, महिला काउंसलर डॉक्टर को नहीं पहचान पाई थी,
महिला काउंसलर शिखा राय ने रोते-रोते बताई व्यथा, महिला काउंसलर के लिए डॉक्टर प्रशांत ने आपत्तिजनक शब्द का किया प्रयोग, कमरा नंबर 16 में बैठे डॉक्टर बृज कुमार पूर्व सीएमएस के ड्राइवर से भी डॉक्टर प्रशांत ने की बदतमीजी, ड्राइवर को पीटने का आरोप,
महिला काउंसलर शिखा राय ने प्रार्थना पत्र लिखकर सीएमएस डॉक्टर उत्तम कुमार को दी जानकारी।