जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई कोविड-19 काउंसलिंग सेवा हेतु जारी किए गए 5 मोबाइल नंबर
प्रभारी अधिकारी कोविड-19/मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने अवगत कराया कि जिला प्रशासन द्वारा 28 अप्रैल 2021 को प्रारंभ की गई कोविड-19 काउंसलिंग सेवा हेतु 5 मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। जिस पर तीन पाली में 5-5 डॉक्टर की टीम प्रतिदिन 24 घंटे उपलब्ध हैं। आज 16 मई 2021 को कुल 885 कॉल प्राप्त हुई है जो कि कोविड-19 अन्य शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं से संबंधित थी तथा इसके अतिरिक्त डॉक्टरों की टीम के द्वारा पांच हजार से अधिक होम आइसोलेशन में मरीजों को समुचित चिकित्सकीय परामर्श (टेलीमेडिसिन) दिया गया। काउंसलिंग के अतिरिक्त 110, हॉस्पिटल भर्ती हेतु 75, कॉल कोविड-19 जांच हेतु टीकाकरण, 30 कॉल सैनिटाइजेशन विषयक प्राप्त हुए जिस के संबंध में समुचित जानकारी हेल्पलाइन द्वारा प्रदान की गई तथा संबंधित अधिकारी को सूचित किया गया। चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त करने हेतु व्हाट्सएप नंबर की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। व्हाट्सएप नंबर 7307480993, 7307469644, 7307462986, 7307485044, 7307497212 है।