Friday, November 22, 2024
जौनपुर

जेसीआई जौनपुर ने धूमधाम से मनाया महान दिवस

Top Banner

जौनपुर। जनपद की अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व एवं जेसी सप्ताह चेयरमैन दिलीप सिंह व को चेयरमैन सौरभ बरनवाल के संयुक्त सहयोग से नगर के एक होटल में महान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। संस्थाध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए लोगों को अवगत कराया कि जेसीआई जौनपुर संस्था 58 वर्ष पुरानी संस्था है। प्रत्येक वर्ष 15 सितम्बर को यह महान दिवस हमारे पूर्व अध्यक्षों के सम्मान में किया जाता है। तत्पश्चात सप्ताह चेयरमैन द्वारा साप्ताहिक कार्यकाल के रिपोर्ट में लोगों को बताया कि संस्था द्वारा पूरे सप्ताह नगर भर में विभिन्न कार्यक्रम को किया गया तथा इन कार्यक्रमों में सहयोग करने वाले सभी कार्यक्रम निदेशक मनीष मौर्या, शिवेन्द्र सेठ, आशुतोष जायसवाल, अजय गुप्ता, डॉ. प्रशांत द्विवेदी, सूर्यान्क साहू, डॉ. आनन्द प्रकाश, प्रदीप जायसवाल, प्रदीप सिंह, आरिफ अंसारी, शुभम जायसवाल, रत्नेश शर्मा, सीए रितुल पाठक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्थाध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय ने आये हुए पूर्व अध्यक्ष चंद्रमोहन वर्मा, डॉ. मदन मोहन वर्मा, शकील अहमद, डॉ. एसके सिंह, संजय बैंकर्स, राधेरमण जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, रत्नेश गुप्ता, शशांक सिंह रानू, राकेश जायसवाल, विक्की सेठ, आलोक सेठ, संतोष अग्रहरी, धर्मेंद्र सेठ, गौरव सेठ, मिर्जा डाबर बेग, पूनम जायसवाल, ज्योति जायसवाल को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने सप्ताह में किये गये सभी कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि जेसीआई जौनपुर सदैव लोगों को जागरूक करने का कार्य करती रहती है जिसमें साईकिल रैली एक बहुत ही सफल प्रयास रहा। विशिष्ट अतिथि राधेरमण जायसवाल ने कहा कि जेसीआई जौनपुर में ट्रेनिंग के माध्यम से लोगों में नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि अलोक सेठ ने बताया कि जेसीआई के आस्था पाठ को अपने जीवन में उतार लेना ही सच्चे जेसी का कर्तव्य है। मंडल उपाध्यक्ष गौरव सेठ ने लोगों को एसएमए मेम्बर्स के बारे में बताते हुए तीन नये मेम्बर्स संस्था में बनाये। कार्यक्रम में नीरज श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल जायसवाल, संतोष मेडिकल, सर्वेश जायसवाल, अतुल जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल, रंजीत सिंह सोनू, विशाल तिवारी, आकाश केसरवानी, सुनील जायसवाल, सोनी जायसवाल, कंचन पाण्डेय, स्वर्णिमा जायसवाल, मंजू जायसवाल, अनीता सेठ, किरन सेठ, जूही वर्मा, नीलम जायसवाल, मीनू जायसवाल, सीमा अग्रहरी, नीलम जायसवाल, डॉ. सिम्पल कुमारी, पूनम श्रीवास्तव, आकांक्षा द्विवेदी, बबीता जायसवाल, वंशिका मौर्या, सिमरन तिवारी, नीतू सिंह, जूही बरनवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अर्चना सिंह व सचिव प्रदीप जायसवाल ने किया।