Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

जौनपुर प्लाटर भाई पुत्र समेत7 लोगो पर महिलाओं से छेड़छाड़ मारपीट करने का मुकदमा

Top Banner

*जौनपुर: प्लाटर, भाई, पुत्र समेत 7 के खिलाफ महिलाओं से छेड़खानी, मारपीट का मुकदमा दर्ज,*

*जौनपुर।* जबरन रास्ता बंद करने के दौरान मुस्लिम महिलाओं से छेड़खानी और मारपीट करने वाले प्लाटर, उसके भाई और पुत्र समेत 7 लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अविलंब जांच भी शुरू हो गई है। मामला बीते 18 जून का है।
आरोप है कि नगर के दिलाज़ाक़ निवासी फ़ैयाज़ ने पूर्व में प्लाटिंग करके काफी लोगों को ज़मीन बेची थी। लोग बरसों से मकान बना कर रह रहे हैं।18 जून को फ़ैयाज़ के पुत्र मेराज, सरफ़राज़ और उसके पोते ने प्लाटिंग के बीच रास्ते में ही दीवार खड़ी कर दी। वहां रह रही महिलाओं ने जब विरोध किया तो मेराज ने अपने पुत्र, भाई और 4 अन्य लोगों के साथ मिलकर उनसे छेड़खानी शुरू कर दी। उनसे धक्का मुक्की और मारपीट भी की।
इस सम्बन्ध में एक वीडियो भी वायरल हुआ था। 20 जून को महिलाओं ने कोतवाली में तहरीर दी। मामला महिला उत्पीड़न से जुड़ा देख कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने केस दर्ज कर जांच शुरू करा दी है।