Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

जौनपुर शाही ईदगाह में 8 बजे अदा किजायेगी ईदुल अजहा की नमाज

Top Banner

*जौनपुर।* नगर के मछलीशहर पढ़ाव स्थित शाही ईदगाह परिसर में कल 17 जून सोमवार को ईद उल अजहा (बकरीद) के मौके पर अदा की जाने वाली विशेष नमाज सुबह 8:00 बजे पढ़ी जाएगी, इसको हजरत मौलाना अब्दुल जाहिद सिद्दीकी अदा करवाएंगे,
इस मौके पर ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद शोएब अच्छू खा ने कहा कि इस्लाम के नियम के अनुसार व यूपी सरकार की मंशा के अनुरूप लोग अपने जानवरों की कुर्बानी खुले मैदान व गली मोहल्ले में न करके पर्दे के अंदर करे।
प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी करना इस्लाम के सभी धर्म गुरुओं ने हराम बताया है।
कुर्बानी के बाद उसके अवशेष को यथा स्थान गड्ढा खोदकर दफन कर दिया जाए और खुले में किसी भी प्रकार के अवशेष को ना फेंका जाए ताकि अगल बगल मोहल्ले के दूसरे लोगों को परेशानी ना हो।
यह जानकारी कमेटी के मीडिया प्रवक्ता रियाजुल हक ने दी है।