Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

ट्रक पलटने से चालक की मौत खलासी गंभीर

Top Banner

*मिर्जापुर।* जिगना विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा लालगंज मार्ग पर मंगलवार की सुबह पांच बजे सोनभद्र से प्रयागराज राखड़ लेकर जा रहा ट्रक पलट जाने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। केबिन काटकर उसका शव निकाला गया। खलासी किसी तरह बाहर निकला जिसकी हालत गम्भीर होने पर मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, चालक आदित्य कुमार (25) परिचालक दीपक (27) के साथ विन्ध्यनगर से राखड़ लाद कर प्रयागराज सहसो जा रहा था।
लालगंज से गैपुरा आते समय विजयपुर पहाड़ी की ढलान पर ट्रक पलट कर लगभग 30 फीट नीचे चला गया। परिचालक तो किसी तरह बाहर आ गया। चालक को निकालने में पुलिस व ग्रामीण घंटों जुटी रही। बाद में चालक की मौत हो गई। ट्रक का केबिन काटकर उसका शव निकाला गया।