Friday, November 22, 2024
चर्चित समाचार

ठगी का अजब गजब तरीका

Top Banner

 

*आप ध्यान से सुनिए की किस तरह ठगों ने सीबीआई का अधिकारी बनकर लखनऊ के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल SGPGI की सीनियर डॉक्टर प्रोफेसर रुचिका टंडन के साथ महा ठगी की,*

प्रोफेसर टंडन को फोन आया की ट्राई से बोल रहे हैं आपके सब नंबर ब्लॉक किए जा रहे हैं। सीबीआई आपसे बात करेगी। एक फोन आता है वीडियो कॉल भी जिसमें सीबीआई बताकर प्रोफेसर टंडन को डिजिटल अरेस्ट किया जाता है,

एक फर्जी अदालत बैठती है जिसमें जज भी रहता है, प्रोपर केस की तरह सुनवाई करते हैं। फिर 2.81 करोड़ डॉक्टर से अकाउंट से इन ठगों ने ट्रांसफर भी करवा लिया,

सात दिन चले इस सनसनी खेज ठगी की कहानी का प्लॉट हैरान करने वाला है,

गौर से सुनिए। ये ठग कल आपको भी निशाना बना सकते हैं, इसके पहले कवि नरेश गोयल शिकार बने थे। कल आप भी शिकार हो सकते हैं,