Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

ठगी पीड़ित जमा कर्ता परिवार ( तप जप) संगठन की प्रेस वार्ता

Top Banner

प्रतापगढ़

ठगी पीड़ित जमा कर्ता परिवार ( तप जप) संगठन ने ठगी पीड़ित नागरिकों के भुगतान की गारन्टी देने वाले अनियमित जमा योजनाएं पाबन्दी अधिनियम (2019)- BUDS ACT 2019) की अनु पालना सुनिश्चित करवाने हेतु प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए तप जप के पदाधिकारियों संजय सरोज,राम अनुज पाल ,अनिल मौर्या ,वीरेन्द्र कुमार वीरू,राधे श्याम, हरिश्चन्द बौद्ध गोविन्द जी आदि ने सम्बोधित किया रामकरन पाल सं० चं० आदि प्रेस कांफ्रेन्स के माध्यम से अनियमित जमा योजनाए पाबंदी कानून ( BUDS ACT 2019) के तहत पीड़ितों का भुगतान करने की मांग की जिले में अब तक पीड़ितों के 1 लाख 55 हजार आवेदन जमा हो चुके हैं और निरंतर जमा हो रहे हैं। यह जानकारी जिला अध्यक्ष ने अपनी बात रखते हुए कहा इस मौके पर भी पीडित परिवार के तमाम साथी मौजूद रहे जिसमें अनिल शर्मा, ललित वर्मा, कासिम अली, निर्मला वर्मा आजम अली, हरिश्चंद्र वर्मा, रमेश चन्द्रगुप्ता व दिनेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे।