Sunday, March 2, 2025
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचार

डॉ. फूलकली भारत स्काउट& गाइड उ.प्र. प्रादेशिक पत्रिका तेजल की संपादक बनीं

Top Banner

अमेठी, उत्तर प्रदेश

बड़े गौरव और हर्ष का विषय है कि अपनी जिला आयुक्त (गाइड), अमेठी डॉ. फूलकली गुप्ता को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उत्तर प्रदेश की पत्रिका “तेजल” का संपादक नियुक्त किया गया है । इतनी बड़ी जिम्मेदारी हमारे प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार जी के द्वारा जनपद अमेठी को मिलना हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है । हमें पूर्ण विश्वास है कि डॉ. फूलकली गुप्ता अदम्य कर्मठी प्रादेशिक मुख्यायुक्त के भरोसे पर शत प्रतिशत खरी उतरेंगी। इतना ही नहीं अपने मौलिक और नूतन प्रयोगों के द्वारा पत्रिका को और अधिक ऊंँचाई प्रदान करेंगी । इस विशिष्ट जिम्मेदारी से जनपद का गौरव बढ़ाने के कारण हमारी जनपदीय कार्यकारिणी शुभकामनाएंँ दे रही है । जिसमें जिला मुख्यायुक्त श्री जय प्रकाश तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, जिला कमिश्नर (स्काउट) श्री मान सिंह, जिला सचिव श्री राम प्रकाश सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) श्री राकेश देव पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) श्रीमती रेणुका पाण्डेय, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री शशांक यादव, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती गरिमा यादव, जिला ट्रेनिंग कॉउंसलर – मो० शकील, शुभम गुप्ता अंकेश, सचिन, शिवम्, देवेंद्र, फिरदोश खान, राधिका, प्रतिभा, प्रज्ञा आदि प्रशिक्षक मंडल रहे।

10:00