Friday, November 22, 2024
जौनपुर

त्रिनेत्र प्रोजेक्ट के तहत गांव में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाए जाएं -जिलाधिकारी

Top Banner

जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में बुधवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अन्तर्गत ई-खसरा की प्रगति की समीक्षा करते हुए एक्टिव सर्वेयर्स की संख्या बढ़ाने, एक्टिव सर्वेयर्स को बुलाकर प्रत्येक ग्राम में सर्वे करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने समस्त एडीओ पंचायत को निर्देशित किया त्रिनेत्र प्रोजेक्ट के तहत गांव में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाए जाएं और यह कार्य प्रत्येक दशा में अगले एक महीने में पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से मॉडल शॉप के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की जिसपर  जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 75 मॉडल शॉप बनाए जाने हैं जिनमें कुछ पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने उन्हे निर्देश दिया कि जिन जगहों पर भूमि से सम्बन्धित विवाद है, सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय करते हुए विवाद का निस्तारण कराएं। जिलाधिकारी ने निमार्णाधीन आंगनबाडी केन्द्रों की समीक्षा करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन केन्द्रों पर भूमि सम्बन्धी विवाद है उसका त्वरित निस्तारण कराए और लर्निंग लैब्स भी बनवाने हेतु निर्देशित किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक पंचायत सहायक को उनके विभाग से संचालित योजनाओं के 30 आवेदन का लक्ष्य दिया जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि निराश्रित गोंवशों के लिए अतिरिक्त शेड बनवाए व निर्माणाधीन शेड का कार्य 01 सप्ताह में पूण कराएं।जिलाधिकारी ने विस्तार से सामुदायिक शौचालयों के निर्माण, भुगतान की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार का भुगतान लम्बित न हो और शौचालय उपयोग की स्थिति में हों। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उप जिलाधिकारी सदर रिषभ देवराज पुंडरीक, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।