थाना इन्हौना के थानाध्यक्ष कंचन सिह पर लगेगा एस.सी. एस.टी. ?
Top Banner
सूचना के अनुसार जनपद अमेठी के थाना थाना इन्हौना अंतर्गत किसी प्रकरण मे लाई गयी दलित बच्ची को कुर्सी पर बैठना इतना महगा पड़ा कि उसको बेहोसी की हालत मे प्राथमिक चिकित्सालय सिहपुर मे भर्ती कराना पड़ा। देश मे बनाये गये सारे कानून सिर्फ गरीब और मजलूमो के लिए ही है । महज कुर्सी पर बैठने के कारण दलित युवती को जाति सूचक गालिया देते हुए लात से मारी। क्या उ0प्र0 मे है कोई ऐसा अधिकारी जो थानाध्यक्ष कंचन सिह पर एस.सी. एस.टी. अंतर्गत धराओ मे मुकदमा दर्ज कर सके।?