Sunday, December 22, 2024
अपराध

थाना बदलापुर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Top Banner

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.05.2020 को  थाना बदलापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त राकेश उर्फ चिल्लू पुत्र वुद्धन यादव ग्राम प्रानपट्टीथानाबदलापुर जौनपुर सम्बन्धित मु0अ0स0 422/20 धारा 147/148/323/504/506/308/427/304 भा0द0वि0 की गिरफ्तारी मुखबिर की  सूचना पर  की गई।

गिरफ्तार करने वाली टीमप्रभारी निरीक्षक राजेश यादव थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।उ0नि0 शिवकुमार यादव थाना बदलापुर जनपद जौनपुर  । का0 विपिन जायसवाल थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।