दुनिया का नया अजुबा, बकरा भी देता है दूध।
आज के कुछ दिन पहले सुनने मे बड़ा अजीब लगा था जब खबर फैली थी कि विदेश मे एक पुरूष ने दिया था बच्चे को जन्म, शायद उस खबर को लोग अपने गले से नही उतार पा रहे थे क्योकि मामला विदेश का था मगर इस बार के अजुबे ने यह साबित कर दिया है कि ईश्वर वह कारीगर है जो किसी भी होनी को अनहोनी बना सकताा है , मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान धौलपुर के गुर्जा मे एक बकरे द्वारा दूध देने की बात प्रकाश मे आयी है, बकरे के दूध को पूरा परिवार इस्तेमाल करता है। बकरे के मालिक राजवीर से मिली जानकारी के अनुसार कुछ महिनो पहले गाव के समीप मे लगने वाला पशु मेला से इस अनोखे बकरे को महज ढ़ाई हजार मे खरीदा था। जब राजवीर बकरे को खरीदा था तब यह बकरे को पूरी तरह से बकरा समझ कर खरीदा था मगर घर लाने के लगभग 10 महिने बाद अचानक बकरे मे बकरी जैसे गुण विकसित होने लगे और कुछ दिन मे यह बकरा बकरी कि तरह दूध देने लगा। दूध देने वाले इस बकरे कि बात जब पूरे क्षेत्र मे फैली तो दूर दूर से लोग इस बकरे को देखने आने लगे जिसमे तमाम पशु चिकित्सक भी आये और इस बकरे के दूध को जाच हेतु ले गये और बाद मे बताया कि इस दूध मे हार्मोंस की गड़बड़ी है इस दूध को पूरी तरह से गर्म करने के बाद ही इस्तेमाल करने की सलाह दिया। बकरे के मालिक ने बताया कि बकरे को देखने आने वालो मे तमामा ऐसे लोग भी है जो इस बकरे का मुह मागी किमत देने को तैयार है परंतु बकरे का मालिक इस अजुबे बकरे को बेचने से साफ इंकार कर दिया। sabhar patrika news