Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

धारकों के लिए सरकार ने बदले नियम

Top Banner

*राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने बदल दी पूरी स्कीम,*

भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. इनमें से सरकार अलग-अलग तरह के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आती है. इनमें से ज्यादातर योजनाएं गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए होती हैं. गरीब लोगों को केन्द्र सरकार फ्री राशन मुहैया करवाती है. सरकार सभी राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन योजना के तहत राशन देती है.

लेकिन अब इसमें एक बड़ा बदलाव हुआ है. सरकार राशन कार्ड धारकों को पहले फ्री चावल दिया करती थी. लेकिन अब सरकार के नए फैसले के मुताबिक अब फ्री चावल नहीं मिलेंगे. बल्कि फ्री चावल की जगह सरकार अब 9 जरूरी चीजेें देगी. चलिए आपको बताते हैं. अब राशन कार्ड धारकों को क्या चीजें मुफ्त मिलेंगी.

अब दी जाएंगी ये जरूरी चीजें
भारत सरकार की फ्री राशन स्कीम के तहत देश के 90 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जाता है. इनमें लोगों को पहले फ्री चावल दिए जाते थे. लेकिन अब सरकार के नए फैसले के साथ फ्री चावल मिलना बंद कर दिया जाएगा. अब सरकार फ्री चावल की जगह राशन कार्ड धारकों को 9 जरूरी चीजें देगी.

*इन चीजों में गेहूं, दालें, चना, चीनी, नमक, सरसों का तेल, आटा, सोयाबीन और मसाले शामिल हैं.*
सरकार ने लोगों की सेहत को सुधारने के लिए और उनके खाने में पोषण के स्तर को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है. इससे लोगों की क्वालिटी ऑफ लाइफ भी बेहतर होगी.

इस तरह बनवा सकते हैं राशन कार्ड
अगर आपका अबतक राशन कार्ड नहीं बना है. लेकिन अगर आप इसके लिए पात्र हैं. तो फिर आप राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी खाद्य और आपूर्ति विभाग कार्यालय जाना होगा. आप चाहे तो खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से भी एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही दर्ज करनी होगी. इसके साथ ही आपको जो संबंधित दस्तावेज मांगे गए होंगे. वह भी एप्लीकेशन के साथ अटैच करने होंगे. इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म और संबंधित दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी राशनिंग कार्यालय में जाकर जमा कर देना होगा

इसके बाद संबंधित अधिकारी आपके द्वारा दी गई जानकारी और आपके एप्लीकेशन को वेरीफाई करेंगे. इसके बाद वह उसे आगे के लिए प्रोसेस करेंगे. वेरीफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपका राशन कार्ड बन जाएगा और आप उस पर फ्री राशन ले सकेंगे.