Sunday, December 22, 2024
जौनपुर

नगर परिषद के कई क्षेत्रों में शौचालय का सीधा बहाव नालियों में हो रहा हैं,नगर परिषद अधिकारीगण हैं मौन

Top Banner

जौनपुर – नगर क्षेत्र के नगर परिषद के अंतर्गत कई क्षेत्रों में लोगों ने अपने आवास में बने शौचालय का बहाव सीधा नगर परिषद द्वारा बनवाई नालियों में कर रहे हैं जिसकी शिकायत लिखित प्रार्थना पत्र व मौखिक रुप से अधिकारीगणों से की गई किन्तु लगता हैं नगर परिषद के अधिकारीण केवल जल क्रय गृह क्रय बकाया के अलावा किसी और कार्यों पर विषेश ध्यान नहीं देना चाहते।

नगर के कुछ क्षेत्र के लोगों द्वारा शौचालय का सीधा बहाव नालियों में करने से गंभीर बीमारियों को न्योता देने के समान हैं इस तरह की समस्याओं को नगर परिषद के अधिकारीगण नजर अंदाज़ कर नगर में फैलने वाली गंभीर बीमारियों के इंतज़ार में बैठे हैं।

नगर परिषद क्षेत्र के ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहाँ शौचालय का बहाव सीधा नालियों में हो रहा हैं जिसकी नगर परिषद द्वारा जांच कर उन सभी लोगों पर अर्थदण्ड लगा कर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे गंभीर बीमारियों को रोका जा सके, एक तरफ जहाँ देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पर गंभीर हैं वही जनपद नगर परिषद के अधिकारीगण स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बल्लोच टोला के तुफानी पण्डित पुत्र रामनारायण त्रिपाठी ने अपने अवास में बने शौचालय की टंकी न बनवाकर शौचालय की पाइप का सीधा बहाव नगर परिषद की नाली में किया है जिससे शौच का गन्दा पानी व कचड़ा नाली में जमा होकर बदबू कर विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों को न्योता दे रहे हैं।