Sunday, December 22, 2024
अपराध

नव विवाहिता द्वारा बॉयफ्रेंड चैट की खुली पोल FIR दर्ज

Top Banner

मोबाइल आज दुनियां की ऐसी जरूरत बन गयी है कि किसी इंसान को अगर खाना पानी से कई दिन दूर कर दिया जाये तो वह किसी न किसी तरह से अपना जीवन काट लेगा परंतु आज के चल रहे दौर मे किसी को सजा देना हो तो हमारे हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी सजा जो समझ मे आती है वह यह कि उसके हाथ से मोबाइल कुछ दिनो के लिए ले लिया जाये। क्योकि मोबाइल से होने वाली घटनाओ की बढ़ोत्तरी दिन दूनी और रात चौगुनी स्तर पर हो रही है।उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में लड़का पक्ष ने पत्नी सहित पांच लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पति ने बहू को अपने बॉयफ्रेंड से इंस्टाग्राम पर चैटिंग करते हुए पकड़ लिया था. इसके बाद नाराज होकर पत्नी ने पने मायकेवालों को बुलाकर अपने सास ससुर की जमकर पिटाई करा दी. साथ ही साथ उन्होंने अमरोहा देहात थाने में दहेज का आरोप लगाते हुए लड़का पक्ष पर FIR भी लिखवा दी थी.  दरअसल, पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का है. जहां आवास विकास फेस 2 में रहने वाले एक युवक के पिता ने पुलिस को अपनी बहू सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया.  पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि 10 फरवरी 2023 को अमरोहा के गांव में रहने वाली एक लड़की से उनके बेटे की शादी हुई थी. जिसके बाद शादी के कुछ दिन बाद ही उनके बेटे ने अपनी पत्नी को इंस्टाग्राम पर चैट करते हुए किसी अन्य लड़के के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया. जिसमें दोनों के बीच आपत्तिजनक चैट हुई थी. लेकिन उन्होंने अपनी बहू को बहुत समझाया. लेकिन वह नहीं मानी और लगातार युवक से बातें करती रही. जिसके बाद मायके वाले लड़की को अपने घर वापस ले गए. बात तब बढ़ी जबसितंबर 2023 को करीब 12 बजे जब ससुरालवालों ने पति उसके मातापिता को घर में घुसकर मारा और धमकी दी इसके बाद लड़का पक्ष के द्वारा थाना मझोला में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जिसके बा पुलिस ने 9 सितंबर को दुल्हन सहित पांच लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने में जान से मारके धमकी देने के आरोप में धारा 352, 323 ,504, 506,354 में मुकदमा दर्ज कराया है,हालांकि लड़की पक्ष द्वारा भी ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा दिया है.