Sunday, December 22, 2024
अपराध

नाबालिग मौसेरी बहन की हत्या कर भाई ने किया सुसाइड

Top Banner

जोधपुर. सूर्यनगरी जोधपुर शहर में मंगलवार को अमंगल हो गया. यहां एक युवक ने अपनी नाबालिग मौसेरी बहन की हत्याकर खुद भी आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस की प्रारंभिक तफ्तीश में भाई-बहन के बीच झगड़े की बात सामने आ रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

मंडोर थाना इलाके में हई वारदात
पुलिस के अनुसार वारदात मंडोर थाना इलाके में स्थित भदवासिया क्षेत्र में हुई. वहां करीब 28 वर्षीय एक युवक गोविंद चौबे ने अपनी 12 साल की मौसेरी बहन की हत्या कर खुद ने भी आत्महत्या कर ली. नाबालिग बहन की हत्या करने के बाद युवक ने कांच के टुकड़े से खुद के गले की नसें काट ली जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी धर्मेंद्र सिंह और मंडोर पुलिस मौके पर पहुंची.

मौके पर कांच के कुछ टुकड़े भी बिखरे मिले हैं

डीसीपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह भदवासिया क्षेत्र के अशोक कॉलोनी की गली नंबर 2 में एक मकान में 2 मौसेरे भाई-बहन के शव मिले हैं. मकान के एक कमरे में दोनों के शव खून से सने हुए मिले हैं. मौके पर कांच के कुछ टुकड़े भी बिखरे हुए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक ने नाबालिग बहन की हत्या कर कांच के टुकड़े से खुद का गला काट आत्महत्या की है.