नालंदा में ढाबे पर पहोच गये थाना प्रभारी टेबल पर आगयी शराब
Top Banner
*बिहार में एक ओर शराबबंदी लागू है तो दूसरी ओर इसका अवैध तरीके से धंधा भी है जारी.*
*नालंदा की पुलिस अब शराब पकड़ने के लिए ग्राहक बनकर होटल-ढाबा पहुंचने लगी है.*
*इस्लामपुर थाना इलाके के रतनपुरा गांव के पास स्थित एक ढाबा में बुधवार (20 मार्च) की रात थाना प्रभारी पहुंच गए. रात थी लेकिन ढाबा के टेबल पर शराब भी दे दी गई.*
दरअसल, इस्लामपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि इस होटल में शराब का धंधा किया जाता है. हालांकि शराब होटल में नहीं बल्कि दूसरे स्थान पर रखा जाता है और ग्राहक इसकी मांग करते हैं तो उन्हें लाकर दी जाती है.
इस सूचना पर इस्लामपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने टीम बनाई और ग्राहक बनकर पहुंच गए. खाना खाने के लिए मंगाया. साथ ही उन्होंने शराब की मांग की. इस पर अधिक कीमत की बात बताकर शराब उपलब्ध करा दी गई.