Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

नाले में मिला कांग्रेस नेता के बेटे का शव

Top Banner

ग्वालियर: डबरा में कांग्रेस नेता के बेटे की हत्या की गई है. जब शनिवार को अचानक कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा के बेटे धर्मवीर का शव नाले में पड़ा मिला तो हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही डबरी पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस अधीक्षक सहित कई अन्य पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, ”शव के शुरुआती परीक्षण से हत्या के तरीके का पता नहीं लग सका है. मौके पर से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.” वहीं, कांग्रेस नेता के बेटे के शव मिलने के बाद क्षेत्र में हंगामा किया जा रहा है. मामले की तेजी से जांच करते हुए जल्द कार्रवाई की बात कही जा रही है. फिलहाल हत्या से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. डबरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने कहा कि “जांच के बाद ही पता चल पाएगा कोई दुर्घटना है या हत्या.”

लव मैरिज सहित अन्य पहलुओं पर जांच

स्थानीय तौर पर इस बात की भी चर्चा है कि कांग्रेस नेता के बेटे ने हाल ही में प्रेम विवाह किया था. जिसको लेकर माहौल गरम था और पिछले कुछ दिनों से छोटे- मोटे विवाद भी सामने आने की बाद कही जा रही है. इस बीच अचानक धर्मवीर का मृत पाए जाने के बाद पुलिस पॉलिटिकल एंगल के साथ-साथ, विवाद और लव मैरिज समेत अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.