Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

पट्टी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुनीता पटेल जी के ससुर जगन्नाथ वर्मा जी का आकस्मिक निधन

Top Banner

कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ.नीरज त्रिपाठी ने बताया कि पट्टी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुनीता पटेल जी के ससुर जगन्नाथ वर्मा जी के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं उनका जाना कांग्रेस परिवार के दुखद एवम पीड़ादायक है गम्भीर बीमारी की वजह से कई दिनों से बीमार चल रहे थे, उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था, इलाज के दौरान उनका निधन हो गया l राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी जी एवम रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना जी ने सुनीता पटेल जी से फोन पर बात कर उनके ससुर जी के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
पट्टी स्तिथ उनके आवास पर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष एवम पट्टी विधानसभा प्रभारी महेन्द्र शुक्ला,पट्टी ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष तिवारी, आसपुर देवसरा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक पांडेय, जिला महासचिव आशुतोष तिवारी, सेवादल उपाध्यक्ष राम रतन तिवारी, डॉ. राजमणि वर्मा, उमरडिहा न्याय पंचायत अध्यक्ष विनय पांडेय जी उपस्थित रहे।