Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

पत्रकारिता की आड़ लेकर अपने स्वार्थ सिद्धि में जुटे लोगों का करे विरोध- जेसीआई

Top Banner

पत्रकार अपने दायित्वों व कर्तव्यों को पहचाने।देश के चौथे स्तंभ का मान बढाने बाले पत्रकरों का दायित्व है कि जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता करे और भ्रामक समाचारों से बचे।व्हाट्सएप की पत्रकारिता न करें।समाचारों की विश्वसनीयता ही होती है पत्रकार की पहचान इसको हमेशा ध्यान में रखकर ही समाचारों को प्रकाशित करे।
पत्रकारों की एक बैठक के दौरान जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने कहा कि देश के चार स्तंभों मे पत्रकारिता को चौथे स्तंभ का दर्जा मिला है पत्रकारिता को चौथा स्तंभ इसलिए माना जाता है कि यदि अन्य तीन स्तंभ अपने कर्तव्यों से विमुख हो तो देश का यह चौथा स्तंभ उन्हे राह दिखा सके।इसलिए इस चौथे स्तंभ का प्रतिनिधित्व करने बाले हर व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह इसके मान सम्मान को ठेस न लगने दे।
अभी हाल ही मे मध्यप्रदेश प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने बयान जारी कर कहा है कि जो लोग पत्रकारिता की आड़ लेकर अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए आम जनमानस पर और सरकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाते है यदि उनके खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो उनके विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की जायेगी।
मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हर पत्रकार का यह दायित्व है अब ऐसे लोगों का विरोध करे जो पत्रकारिता की आड़ लेकर अपने स्वार्थ सिद्धि से जुड़े हुए है।पत्रकारो पर तरह तरह की टिप्पणी होती है जो चिंतनीय है पत्रकारों को अब अपना मान सम्मान बचाने के लिए ऐसे लोगों का वहिष्कार करना होगा।तभी पत्रकार अपना खोया हुआ मान सम्मान बापस पा सकते है।
बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने इसका समर्थन किया और जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता करने का ही संकल्प लिया।