Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

पश्चिमी बंगाल पीड़ित परिवार मूवायजा लेने से इनकार

Top Banner

 

*नई दिल्ली:* कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की हत्या और रेप के विरोध में आज बंगाल से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन होगा. कोलकाता के साथ-साथ देशभर के डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है. इससे आज कोलकाता सहित देशभर में अस्पतालों में कामकाज ठप रहने की आशंका है.

*बंगाल में भ्रष्ट शासन में ऐसी घटनाएं घट रही हैं-दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष:*

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो कुछ चल रहा है, वो पूरा देश देख रहा है. इस तरह के भ्रष्ट शासन में ऐसी घटनाएं घट रही हैं. CBI जांच के आदेश हो गए हैं और जो सच है वो सामने आएगा.

*पीड़ित परिवार ने मुआवजा लेने से किया इनकार:*

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में पीड़िता के परिवार ने मुआवजा लेने से मना कर दिया है. परिवार ने कहा कि हमें न्याय चाहिए. बेटी की मौत का मुआवजा लिया तो उसे दुख होगा.

*सुवेंदु अधिकारी ने अस्पताल में CAPF की तैनाती की मांग की:*

पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई बर्बरता के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और सीबीआई के डायरोक्टर को पत्र लिखा है. अस्पताल में सबूतों को और अधिक नष्ट होने से रोकने के लिए सीएपीएफ की तैनाती की मांग की है.

*कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में अब तक 19 गिरफ्तार:*

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सीबीआई इस पूरे मामले की जांच कर लगी है. लगातार इस मामले में अलग अलग खुलासे हो रहे हैं. बंगाल से लेकर दिल्ली तक इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

*दिल्ली में आज रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का विरोध मार्च:*

दिल्ली, सहित रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा एक व्यापक संयुक्त बैठक आयोजित की गई. व्यापक चर्चा के बाद, सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिल्ली भर के सभी RDA 16 अगस्त, 2024 को दोपहर 2 बजे से निर्माण भवन, नई दिल्ली में एक संयुक्त विरोध मार्च निकालेंगे.

*हमारे पास कहने को शब्द नहीं, हम केवल न्याय चाहते- एक्ट्रेस अलीविया सरकार:*

बंगाली फिल्म और टेलीविजन उद्योग के कलाकार आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जारी डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इस भयावह घटना पर एक्ट्रेस अलीविया सरकार ने कहा कि हमारे पास कहने को शब्द नहीं हैं और हम न्याय चाहते हैं. यह ऐसी चीज नहीं है जो होनी चाहिए, यह मानवीय नहीं है. मुझे लगता है कि हर कोई समाधान के बारे में सोच रहा है. इस आंदोलन ने देश को हिलाकर रख दिया है और हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है, और सभी न्याय चाहते हैं.

*SUCI(C) ने बंद का आह्वान किया:*
कोलकाता डॉक्टर मर्डर रेप केस मामले में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने आज 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई भयावह घटना के विरोध में यह बंद बुलाया गया है.

*कोलकाता में आज सड़क पर उतरेंगी ममता:*
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की हत्या और रेप के दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सड़क पर उतरेंगी. ममता ने दोषियों को सजा दिलाने के लिए सीबीआई को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि अगले रविवार तक फांसी दे दी जाए. इस मांग को लेकर तृणमूल शुक्रवार आज सड़क पर उतरेगी. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना से पूरे देश में उबाल है. इस मामले में आज बंगाल से दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन होगा. बंगाल में बीजेपी रास्ता रोको आंदोलन करेगी तो वहीं दोषी को सजा देने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सड़क पर उतरेंगी. दिल्ली के इंडिया गेट पर भी डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन होगा. वहीं एसयूसीआई ने इस भयावह घटना के विरोध में 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है. कोलकाता के साथ-साथ देशभर के डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है. इससे आज कोलकाता सहित देशभर में अस्पतालों में कामकाज ठप रहने की आशंका है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी इस मामले को लेकर कल यानी शनिवार से देशभर में हड़ताल का ऐलान किया है.