पुलिस की प्रेम कहानी उजागर
यूपी के आगरा में लेडी इंस्पेक्टर बंद कमरे में एक पुलिस अधिकारी के साथ थी. तभी दरवाजे में अचानक से खटखट की आवाज आई. जैसे ही गेट खुला, तो दोनों के होश उड़ गए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
*कामिर कुरैशी / अभिजीत चौहान*
*आगरा…… उत्तर प्रदेश*
आगरा के एक थाने की प्रभारी महिला इंस्पेक्टर को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. महिला इंस्पेक्टर अपने प्रेमी के साथ पुलिस क्वार्टर के कमरे में थी, तभी प्रेमी की पत्नी को भनक लग गई, और वह अपने घर वालों के साथ पुलिस क्वार्टर आ पहुंची. फिर पत्नी और उसके घरवालों ने महिला इंस्पेक्टर और उसके प्रेमी के साथ जमकर मारपीट की. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
आगरा में सिटी जोन के थाना रकाबगंज की प्रभारी महिला इंस्पेक्टर हैं. उसका प्रेमी पवन कुमार भी मुजफ्फरनगर में इंस्पेक्टर है. आज दोपहर को प्रेमी इंस्पेक्टर पवन कुमार, अपनी प्रेमिका इंस्पेक्टर से मिलने के लिए आगरा के पुलिस क्वार्टर में पहुंचा था. जिसकी भनक उसकी पत्नी को लग गई, उसके बाद पत्नी अपने घर वालों के साथ पुलिस क्वार्टर पहुंच गई. महिला इंस्पेक्टर के क्वार्टर का कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा खटखटाने पर जब नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर, पत्नी और उसके घरवाले कमरे में घुस गए.
पत्नी और उसके घरवाले कमरे में घुसकर, प्रेमी और उसकी महिला इंस्पेक्टर प्रेमिका को बाहर निकाल कर ले आए. उसके बाद पत्नी और उसके घरवालों ने पहले महिला इंस्पेक्टर के साथ जमकर मारपीट की, फिर उसके प्रेमी को भी जमकर पीटा. अब लाइव मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पर एसीपी सदर और डीसीपी सिटी पहुंच गए. पुलिस ने प्रेमी की पत्नी और उसके घरवालों को हिरासत में ले लिया.
*महिला इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड*…
सूचना पर डीसीपी सिटी सूरज राय पहुंच गए. डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ के आदेश पर डीसीपी सिटी ने महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड सस्पेंड कर दिया, साथ ही इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है. जिस समय यह पूरा घटनाक्रम हुआ, उस समय मौके पर कौन-कौन मौजूद था, इसकी जांच की जा रही है. पुलिसकर्मियों के सामने महिला इंस्पेक्टर के साथ मारपीट हुई, जो पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे उनके खिलाफ भी संबंधित कार्रवाई की जायेगी. साथ ही साथ प्रेमी इंस्पेक्टर पवन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर मुजफ्फरनगर पुलिस अधिकारियों को भेजी जा रही है.