Monday, December 23, 2024
अपराध

पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए अपहरण कर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

Top Banner

राजस्थान के अलवर में पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए अपहरण कर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति-पत्नी हैं. पुलिस इस गैंग के एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस का कहना है कि गैंग के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

राजस्थान में अलवर पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए अपहरण कर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया है. गैंग का एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है अकबरपुर थाना पुलिस को पूछताछ में पता चला कि अनीता और उसका पति पुनिया राम पुनखर थाना के मालाखेड़ा का रहने वाला है. अनीता अनजान लोगों को मोबाइल से फोन करती थी और अपने जाल में फंसा लेती थी. फिर उन्हें होटल में बुलाती थी. इसके बाद पति को बुलाकर झांसे में लिए गए शख्स का अपहरण करवा लेती थी

‘प्यार भरी बातें कर बुलाती थी होटल’

इसके बाद गैंग मोटी रकम वसूलता था. रुपये न देने पर महिला की ओर से धमकी दी जाती थी कि रेप केस में फंसाकर बदनाम कर देगी. गिरफ्तारी से एक दिन पहले पति-पत्नी ने एक युवक से 3 लाख रुपये वसूले थे.

मामले में महिला थाना अधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि अनीता अनजान लोगों को फोन करती थी. फिर प्यार भरी बातें करने लगती थी. उसे झांसे में लेकर कहती थी “मैं अकेली हूं. आप मुझसे कुछ समय बात कर सकते हैं”. कुछ दिनों तक फोन पर प्यार मोहब्बत की बातें करने के बाद, महिला उसे किसी होटल में बुलाती थी.