Sunday, December 22, 2024
प्रतापगढ़राजनीति

पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवगढ़ विनोद दुबे ने दिया सपा प्रत्याशी डॉक्टर आर के वर्मा को समर्थन दिलचस्प हुआ रानीगंज विधानसभा का चुनाव।

Top Banner

 

प्रतापगढ़
रानीगंज विधानसभा का चुनाव दिन प्रतिदिन दिलचस्प मोड़ पर पहुंचता जा रहा है जहां ताजा घटनाक्रम में आज दिनांक 10 फरवरी को पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवगढ़ विनोद दुबे अपने हजारों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी से घोषित प्रत्याशी डॉक्टर आरके वर्मा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया वही आपको बताते चलें कि डॉक्टर आर के वर्मा से पूर्व रानीगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने पूर्व प्रमुख विनोद दुबे को ही प्रत्याशी बनाया था किंतु समाजवादी पार्टी ने यहां की राजनीतिक पृष्ठभूमि का आकलन करते हुए यहां का टिकट बदल कर विनोद दुबे के स्थान पर डॉक्टर आर के वर्मा को दे दिया डॉक्टर आर के वर्मा वर्तमान समय में प्रतापगढ़ जनपद की विश्वनाथगंज विधानसभा से विधायक है और हाल ही में उन्होंने भाजपा और अपना दल गठबंधन को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे इसी क्रम में आपको बताते चलें कि पूर्व प्रमुख विनोद दुबे विधानसभा रानीगंज का ब्राह्मण वर्ग के एक बड़े चेहरे के रूप में जाने जाते हैं इनके समर्थकों का इनके प्रति अथाह प्रेम एवं समर्थन भी इनको प्राप्त है आज अपने आवास लच्छीपुर में एक सामूहिक कार्यक्रम करते हुए अपने समर्थकों के विचार विमर्श एवं उनके सलाह से ही उन्होंने विधानसभा रानीगंज के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर आर के वर्मा को समर्थन देने का ऐलान किया।