प्यार के खेल मे कार्तिका हुई फेल
तमिलनाडु में एक कपल को प्यार करना भारी पड़ा. इस कपल ने परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर भाग कर शादी की थी. जिसके बाद इस कपल की खुशियों को किसी की नजर लग गई और तीन बाद उन्हीं के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी गई.
भाग कर की शादी, तीन दिन बाद हुआ खून
दरअसल, यह पूरा मामला तमिलनाडु के थूथुकुडी के मुरुगेसन इलाके का है. जहां एक कपल की दिनदहाड़े उन्हीं के घर में घुसकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है. मुरुगेसने में रहने वाले 24 साल के मारी सेल्वम और थिरु वी नागा की रहने वाली निवासी 20 साल की कार्तिका पिछले दो साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों ने अभी तीन दिन पहले ही 30 अक्टूबर को परिवारवालों के खिलाफ जाकर भागकर शादी कर ली थी और मुरुगेसन नगर में एक साथ रहने लगे.
पांच लोगों ने किया हमला
दोनों ही अपने परिवारवालों से अलग रहने लगे. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम 6 बजे करीब पांच लोगों का एक गिरोह अचानक उनके घर में घुस गया. जिसके बाद उन्होंने बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस को मौके पर सुचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पॉस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अभी हत्या की वजह पता नहीं चल पाई है. बता दे कि आरोपी दो बाइक पर आए थे. पुलिस आगे की जांच के लिए जुट गई है.