Monday, December 23, 2024
जौनपुर

प्रत्येक शनिवार को अब जमीन पर लगेगा स्वास्थ्य मेला

Top Banner

जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में आयुष्मान भव अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक सोमवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर 13 सितंबर से किया जाना है। अभियान 05 चरणों में आयोजित होगा। जिसमे सेवा पखवारा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड शामिल है। इसके अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अन्य चिकित्सकगण एवं प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी महोदय शायद आप जमीनी समस्याओ से अवगत नही हुए है । आज जनपद जौनपुर मे आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रहे है परंतु आपको आपके इन भ्रष्ट विभागीय अधिकारियो ने नही बताया कि जनपद मे आयुष्मान कार्ड ऐसे ऐसे लोगो का बनाया गया है जिनके पास गाड़ी बंगला और तमाम तरह की सुबिधाए है वही ईलाज के लिए तड़प रहे ऐसे गरीब का परिवार जिनके पास इलाज कराने का कोई भी रास्ता नही है और वह अपनी किस्मत पर रो रहा है ऐसे मे स्वास्थ्य विभाग की आला अधिकारी जो खुद कभी ईशा हास्पिटल तो कभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को यह बताते हुए पुरस्कृत करती है कि इन्होंने सबसे अधिक लोगे का इलाज आयुष्मान कार्ड से करके खिताब जी लिया है परंतु अगर जांच किया जाये जो सब हवा हवाई है।