Monday, December 23, 2024
देश

प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा से द्रवित हुए रिटायर शिक्षक, पेंशन फंड से दान किये 1.2 लाख रुपये

Top Banner
सरायकेला. चांडिल के दो सेवानिवृत शिक्षकों (Retired Teachers) ने सीएम कोरोना रिलीफ फंड (CM Corona Relief Fund) में दान देकर मिसाल पेश की है. इनमें से एक सरायकेला के एस कालेज से सेवानिवृत प्रिसिंपल प्रह्रलाद चंद्र महतो और  दूसरा भूईयाडीह मिडिल स्कूल के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक पूर्ण चंद्र महतो हैं. दोनों आपस में दोस्त हैं. कोरोना काल में मजदूरों (Laborers) की घर वापसी के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है. बाहर में फंसे झारखंडी मजदूरों के कष्ट को देखकर दोनों शिक्षकों ने सहयोग करने का फैसला लिया.

प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा से द्रवित हुए रिटायर शिक्षक, पेंशन फंड से दान किये 1.2 लाख रुपये
पेंशन फंड से दिये 1.2 लाख रुपये

सेवानिवृत प्रिंसिपल प्रह्लाद चंद्र महतो ने अपने परिवार में इस बाबत चर्चा कर अपनी मंशा जाहिर की. परिवार के सदस्यों ने भी सहमति प्रदान की. फिर उन्होंने अपने पर्सनल अकाउंट से सीएम रिलिफ फंड में 70 हजार का दान दिया. उनका कहना है कि वे चाहते है कि उनके पैसों का इस्तेमाल कर सरकार मजदूरों वापस लाने में करे. उनकी चाहत है कि झारखंड में ऐसी स्थिति बने कि फिर कोई मजदूर बाहर न जाए. सभी को यहीं रोजगार मिले. आदर्श झारखंड का निर्माण हो. वहीं सेवानिवृत प्रधानाध्यापक पूर्ण चंद्र महतो ने भी मजदूरों के दर्द व बेबसी की तस्वीरें देखकर अपने पर्सनल अकाउंट से पचास हजार रुपये का दान सीएम रिलिफ फंड में दिया.