बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से चंद्रयान के लैंडिंग का प्रसारण दिखाया,कंपोजिट विद्यालय कन्यामछली शहर
Top Banner
जौनपुर–कंपोजिट विद्यालय कन्यामछलीशहर में बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से चंद्रयान के लैंडिंग का प्रसारण दिखाया गया।बच्चे यह दृश्य देखने के लिए बहुत ही प्रसन्न थे ।बच्चों को चंद्रयान मिशन के बारे में ए आर पी विज्ञान डॉ संतोष तिवारी ने बच्चों को चंद्रमा के बारे में बताते हुए किस प्रकार चंद्रयान कार्य कर रहा है इसकी उपयोगिता,अंतरिक्ष वैज्ञानिको के प्रयास के बारे में बताया गया।कक्षा 8 की छात्रा नरगीस बानो, मरियम,अर्चना ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बहुत अच्छा लगा।विद्यालय में ए आर पी शिवाकांत तिवारी,डॉ संतोष तिवारी, डॉ राजेश यादव,अमला प्रसाद यादव, अध्यापक, वीरेंद्र यादव, आई टी, संदीप यादव, पूनम सिंह, गुंजन जैसवाल,फरजाना बेगम,राइना बीबी,समसाबानो, नूरजम्मा,सबीहा खातून,मो अली,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मो अख्तर अली उपस्थित रहे।