Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

बड़ी खबर

Top Banner

 

*अधिकारी छोड़िए छोटे बाबू तक नहीं उठाते फोन*

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने विधायकों ने खोली अफसरों की पोल*

उत्तर प्रदेश में फोन नहीं उठाने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होगी. पार्टी के सांसदों और विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने शिकायत की है कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं. अधिकारियों के साथ बैठक में उनकी ही पार्टी के नेता ने कहा कि सरकारी ऑफिसों में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है. अधिकारी अपना सरकारी मोबाइल नंबर ही नहीं उठाते. अब तो छोटे वाले सरकारी बाबू तक ऐसा करने लगे हैं.

*पंकज झा*

लोकसभा चुनाव के बाद से ही यूपी बीजेपी में बेचैनी बढ़ी हुई है. पार्टी नेताओं को लगता है उनकी सुनी नहीं जाती है. अफसरों की मनमानी टॉप पर है. हर बैठक में यही सबसे पहला एजेंडा हो जाता है. बीजेपी नेताओं की शिकायत पर महीने भर पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ निर्देश जारी किए थे. अपना फोन न उठाने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होगी. पार्टी के सांसदों और विधायकों ने भी कहा था कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं.

*मुख्यमंत्री के सामने बीजेपी नेता ने खोली अफसरों की पोल*…….

यूपी के मुख्यमंत्री सोमवार को वाराणसी और आजमगढ़ के दौरे पर थे. सावन के पहले सोमवार को उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की. उससे पहले उन्होंने आजमगढ़ का दौरा किया. यहां उन्होंने सबसे पहले जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उसके बाद अधिकारियों संग मीटिंग की. फिर सीएम योगी सबके साथ बैठ गए. मीटिंग में इलाके के सभी विधायक, एमएलसी और मंत्रियों को बुलाया गया. कमिश्नर, आईजी से लेकर इलाके के सभी डीएम और एसपी भी बैठक में मौजूद रहे. इसी मीटिंग में सीएम योगी के सामने ही बीजेपी के एक नेता ने उनके सामने अफसरशाही की पोल खोल दी.

*अधिकारी छोड़िए छोटे बाबू तक नहीं उठाते फोन*..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों से सुझाव मांगे. कोई सुझाव देता उससे पहले विधान परिषद के सदस्य रामसूरत राजभर बोल पड़े. राजभर ने कहा कि अधिकारी अपना सरकारी मोबाइल नंबर ही नहीं उठाते. सीएम योगी ने पूछा यहां जो अफसर बैठे हैं, उनमें से कौन ऐसा करते हैं. राजभर ने कहा इनकी छोड़िए अब तो छोटे वाले सरकारी बाबू तक ऐसा करने लगे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सरकारी ऑफिसों में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है. ऐसी ही शिकायतें कुछ और विधायकों की तरफ से भी आई.

*अगर सबूत हो तो जरूर बताएं – मुख्यमंत्री योगी*आदित्यनाथ*

मुख्यमंत्री योगी ने तब उनसे कहा कि अगर सबूत हो तो जरूर बताएं. सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. लखनऊ में भी और लखनऊ से भी बाहर. जब भी मौका मिलता है वे जन प्रतिनिधियों संग मीटिंग करते हैं. सीएम योगी पर उनकी ही पार्टी के लोग आरोप लगाते रहे हैं कि वे बहुत कम लोगों से मिलते हैं. लेकिन इन दिनों योगी आदित्यनाथ लगातार पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.