Sunday, September 8, 2024
चर्चित समाचार

बडी खबर

Top Banner

 

*जनपद बलिया के अवैध वसूली मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी कार्रवाई कर एसपी बलिया देवरंजन वर्मा और एएसपी दुर्गाशंकर तिवारी का किया स्थानांतरण*

*योगी आदित्यनाथ सरकार ने बलिया के सीओ सदर शुभ सुचित को सस्पेंड करते हुए सीओ- एसएचओ और चौकी इंचार्ज की संपत्ति की विजिलेंस जांच के दिए आदेश* …….

*बलिया में अवैध वसूली में संलिप्त थानाध्यक्ष सहित 18 पुलिसकर्मी जहां किए गए हैं निलंबित…… वहीं 2 पुलिसकर्मी व 16 दलाल किए गए हैं गिरफ्तार …..जबकि 3 पुलिसकर्मी भागने में रहे सफल*…….

*गौरतलब है कि एडीजी वाराणसी जोन पियूष मोडिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण की संयुक्त टीमों ने छापामार कर बलिया के थाना नरही अंतर्गत भरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का किया पर्दाफाश* …….

*निलंबित पुलिसकर्मियों के आवास को सील करते हुए सभी के विरुद्ध मुकदमा किया गया है पंजीकृत* ……*बताते चलें कि बिहार के बक्सर से आ रहे ट्रकों से प्रति ट्रक 500 रुपये की होती थी अवैध वसूली और 5 लाख हर दिन का था अवैध कारोबार* …….

*दलाल गाड़ियों की संख्या गिनकर उसके हिसाब से थानाध्यक्ष नरही को देते थे पैसा जिसका हिसाब नोट बुक में है दर्ज*…… *एक रात्रि में ही अनुमानित 1000 ट्रक बक्सर से बलिया में करते थे प्रवेश* ……

*इस प्रकार एक रात्रि में ही इन संगठित गैंग के द्वारा अनुमानित 5 लाख रुपये का फल-फूल रहा था अवैध कारोबार, जिसे स्थानीय पुलिस और दलालों में बांटा जाता था*…….

*इस मामले में थानाध्यक्ष नरही उप निरीक्षक पन्नेलाल, चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह राजेश कुमार प्रभाकर सहित कुल 7 पुलिसकर्मी मुख्य आरक्षी हरदयाल सिंह, मुख्य आरक्षी विष्णु यादव, आरक्षी सतीश गुप्ता, आरक्षी दीपक मिश्रा, आरक्षी बलराम सिंह और 16 दलालों के खिलाफ लिखा गया है मुकदमा* ……

*इस मुकदमें में 2 पुलिसकर्मी आरक्षी हरदयाल सिंह थाना नरही, आरक्षी सतीश गुप्ता चौकी कोरण्टाडीह एवं 16 दलाल किए गए हैं गिरफतार* …….

*गिरफ्तार दलाल*……

*रविशंकर यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया*……

*विवेक शर्मा पुत्र स्व. शिवशंकर शर्मा, निवासी ग्राम कोटवा नारायणपुर, थाना नरही, जनपद बलिया*……

*जितेश चौधरी पुत्र श्रीराम चौधरी, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया*……

*वीरेंद्र राय पुत्र दयाशंकर राय, निवासी अर्जुनपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र बक्सर, बिहार*……

*सोनू सिंह पुत्र परशुराम सिंह, निवासी कथरिया, थाना नरही, जनपद बलिया*…..

*अजय कुमार पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया*……

*वीरेन्द्र सिंह यादव पुत्र स्व. रामनगीना यादव, निवासी सारीमपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र बक्सर, बिहार*…..

*अरविंद यादव पुत्र श्रीराम यादव, निवासी भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया*…..

*उमाशंकर चौधरी पुत्र स्व. दीनानाथ चौधरी, निवासी भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया*……

*जवाहिर यादव पुत्र त्रिवेणी यादव, निवासी भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया*…..

*धर्मेन्द्र यादव पुत्र मुंशी यादव, निवासी ग्राम अमाव, थाना नरही, जनपद बलिया*…..

*विकास राय पुत्र संतोष राय, निवासी ग्राम चन्डेस, थाना कुढ़नी, जनपद कैमूर, बिहार*…..

*हरेंद्र यादव पुत्र पारस यादव, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया*……

*सलाम अंसारी पुत्र वकील अंसारी, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया*……

*आनन्द कुमार ठाकुर पुत्र शिव बहादुर ठाकुर, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया*……

*दिलीप कुमार यादव पुत्र स्व. दीपचंद यादव, निवासी ग्राम राजापुर, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर* ……