Friday, November 22, 2024
चर्चित समाचार

बडी खबर

Top Banner

 

*1* तीन नए आपराधिक कानून आज से लागू, एफआईआर दर्ज करने से लेकर फैसला सुनाने तक की समयसीमा तय; सुगम होगा न्याय

*2* देश में जीएसटी लागू हुए सात साल बीत चुके हैं। जीएसटी के लगने के बाद से राजस्व कर में तो वृद्धि हुई है लेकिन फर्जी चालान और पंजीकरण अभी भी चुनौती बना हुआ है।

*3* तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 30 रुपये की कटौती की गई है। यह लगातार तीसरा महीने है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में नरमी आई है

*4* संसद सत्र का छठा दिन,NEET मुद्दे पर हंगामे के आसार, कांग्रेस की मांग- आरक्षण की सीमा 50% से ज्यादा करने के लिए कानून बनाया जाए

*5* बंगाल में बीच सड़क महिला को पीटने वाला आरोपी TMC कार्यकर्ता गिरफ्तार, बीजेपी-CPM ने ममता सरकार पर उठाए सवाल

*6* कार्यकारिणी की बैठक के बाद पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, केंद्र सरकार से की स्पेशल स्टेट्स की मांग

*7* उमा भारती ने कहा कि उत्तरप्रदेश के नतीजों का मतलब यह नहीं है कि भगवान राम के प्रति लोगों की भक्ति कम हो गई है, कहा हमें यह अंहकार नहीं रखना चाहिए कि हर राम भक्त बीजेपी को वोट देगा, हमें यह भी नहीं सोचना चाहिए कि जो हमें वोट नहीं देगा वो राम भक्त नहीं है, उत्तरप्रदेश का चुनाव परिणाम कुछ लापरवाही का नतीजा है और कुछ नहीं

*8* मथुरा: गंगाजल परियोजना से बनी पानी की टंकी धराशाई, दो लोगों की मौत…15 से अधिक घायल; सीएम ने तलब की रिपोर्ट

*9* टीम इंडिया को ₹125 करोड़ देगा BCCI, सेक्रेटरी जय शाह का ऐलान, कहा- टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त टैलेंट और समर्पण दिखाया

*10* विराट-रोहित के बाद जडेजा का भी T-20 इंटरनेशनल से संन्यास, 15 साल के करियर में 74 मैच खेले, 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए

https://whatsapp.com/channel/0029VaAYSbbAe5VrI9TPuu2x

*11* जून में सामान्य से 11% कम बारिश, गुजरात में भारी बारिश से कई शहरों में जलभराव; लोनावला में बांध के पानी में एक ही परिवार के पांच लोग बहे
*==============================*