Monday, December 23, 2024
अन्य जनपद

बरसात से गिरा कच्चा मकान / आवास की मांग को लेकर ग्रामवासी भंडा विकास खंड अभोली के निवासी पहुचेे विकास भवन मुख्य विकास अधिकारी पत्रक सौपा

Top Banner

रिपोर्ट कमलेश गुप्ता
ज्ञानपुर – आज सभी ग्रामवासी भंडा विकास खंड अभोली तहसील भदोही के रहने वाले अनुसूचित जाती के गरीब मजदूर अपना व अपने परिवार का गुजर बसर करते है ग्रामवासियो के पास कच्चा मकान खपरैल है पक्का मकान बनवाने के लिए पैसा नहीं है बरसात आने पर ड़र रहता है की कब यह कच्चा मकान गिर जाएगा और हम सभी परिवार सहित उसी में दफन हो जाएगे गाँव के कई लोगो का कच्चा मकान बरसात के वजह से गिर गया है प्रधान व सचिव के व्दारा कोई सुनवाई न हो को वजह से कोई लोगो की भीड़ पाहुच विकास भवन मुख्य विकास अधिकारी पत्रक सौपा आवास की मांग, राजेश्वरी, प्रमिलदेवी, समाला, गीता, चंदा, निर्मला, हिंछुलाल, मिठाइलल, श्यामलाल, विनोद हरिश्चन्द आदि माजूद रहे।