Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बनाई अपनी पार्टी

Top Banner

सपा के कद्दावर नेता मौर्या लोगो के दिलो पर राज करने वाले आखिर सपा की नीतियों से तंग आकर सपा को छोड़ ही दिया और अपनी खुद की पार्टी बना लिया अब मौर्या बिरादरी की भी अपनी एक पहचान होगी अपनी पार्टी अपना बैनर के तले एक जुट होने का हक आखिर स्वामी प्रसाद मौर्या ने दे ही दिया मौर्या सामाज को एक नई दिसा मौर्या समाज को अपनी पहचान बताने का बेहतरीन मौका है जो अपने नेता का साथ दे उनके कंधे से कंधा मिलाकर चले जंग हमेसा अपने कायेद के पीछे और अपने झंडे के नीचे लड़ी जाती है अब आपका रहनुमा है जो आपके लिए कुछ कर सकता है बस देखना ये है कि सपा को और कौन छोड़ने वाला है