Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

बांग्लादेश का वो भगोड़ा जिसने लंदन में बैठ कर सेख हसीना से सत्ता छीनी

Top Banner

 

बांग्लादेश में हुए तख्तापलट में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान का हाथ बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वह बांग्लादेश वापस लौट सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारिक लंदन में हैं. वह बांग्लादेश में भगोड़ा घोषित हैं. ऐसे में अब जानना जरूरी हो गया है कि तारिक रहमान कौन हैं.

बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ फैली आग ने शेख हसीना की कुर्सी छीन ली. 15 साल तक बांग्लादेश की सत्ता में रहीं शेख हसीना अपना मुल्क छोड़कर भारत में हैं. शेख हसीना की विदाई के बाद बांग्लादेश में सेना का राज है. बांग्लादेश में हुए इस तख्तापलट में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान का हाथ बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वह बांग्लादेश वापस लौट सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारिक रहमान लंदन में रह रहे हैं. इन आरोपों के बाद ये जानना जरूरी हो गया है कि तारिक रहमान कौन हैं और बांग्लादेश में उनका क्या कद है.

तारिख रहमान बीएनपी के एक्टिंग चेयरमैन हैं. फरवरी 2018 से वह इस पद पर हैं. वह पूर्व राष्ट्रपति जिया उर रहमान और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बड़े बेटे हैं. जिया उर रहमान बांग्लादेश के 7वें राष्ट्रपति थे. वहीं, खालिदा जिया देश की 10वीं प्रधानमंत्री थीं. यही नहीं वह बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री भी रह चुकी हैं.

*बीएनपी के सबसे ताकतवर नेता*……

20 नवंबर, 1965 को जन्मे तारिक रहमान काफी उम्र में राजनीति में आ गए थे. पाकिस्तान के कराची में उनका जन्म हुआ. 2018 में ढाका ग्रेनेड अटैक में उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. बांग्लादेश में वह भगौड़ा घोषित हैं. बांग्लादेश में जब बीएनपी की सरकार तब तारिक रहमान का जलवा हुआ करता था. खालिदा जिया के बाद वह बीएनपी के सबसे ताकतवर नेता हैं.

ढाका के बीएएफ शाहीन कॉलेज में प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने 1980 के दशक में ढाका विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल रिलेशंस डिपार्टमेंट में दाखिला लिया. 1991 के चुनाव से पहले उन्होंने अपनी मां बेगम खालिदा जिया के साथ देश के लगभग हर जिले में प्रचार किया और चुनाव जीता.

उनकी मां बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. उन्होंने बोगुरा में जमीनी स्तर से नेताओं को चुनने की लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू की, जहां वह बीएनपी इकाई के कार्यकारी सदस्य थे. वह 2009 में बीएनपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए और धीरे-धीरे बीएनपी के पुनर्गठन में शामिल हो गए. 2018 में जब खालिदा जिया को जेल में डाला गया तो तारिक रहमान को पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया था. वह तब से निरंकुश शेख हसीना के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.

*सेना के अधिकारी की बेटी से शादी*……

1994 में तारिक रहमान ने बांग्लादेश के पूर्व नौसेना प्रमुख और बाद की सरकारों में दो बार मंत्री रहे दिवंगत रियर एडमिरल महबूब अली खान की बेटी डॉ. जुबैदा रहमान से शादी की. ज़ुबैदा रहमान एक योग्य हृदय रोग विशेषज्ञ हैं और उन्होंने ढाका मेडिकल कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. उनकी एक बेटी है जिसका नाम जैमा जरनाज रहमान है.