Sunday, December 22, 2024
जौनपुर

अपनी जान देकर कई जानें बचा गईं बेजुबान गाय

Top Banner

जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र क़े हाइडिल चौराहा के थोड़ी दूर मियांपुर मोहल्ले में अंडरग्राउंड बिजली के पोल में करंट आने से एक गाय की मौत हो गई. मियांपुर इलाक़े में सुबह जहां यह हादसा हुआ वहां ढेर सारे मकान व दुकान है। ऐसे में गाय की दर्दनाक मौत के बाद इलाक़े में दहशत है क्योंकि अगर कोई इंसान बिजली पोल के आस पास भी भटकता या छूता तो हादसा बड़ा होता. चिंताजनक बात यह भी है कि बिजली विभाग इसे नगर निगम की गलती बता रहा है और स्थानीय का कहना है कि हादसा बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है। प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है, अब देखना यह है कि प्रशासन इस हादसे के बाद क्या कदम उठाती है।